नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश (MP) के बालाघाट (Balaghat) के खैरलांजी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पिंडकेपार गांव की झाड़ी में शव दिखाई दिया. शव के शरीर से सिर, एक हाथ और एक पैर गायब था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कर शव (Dead body) को पीएम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) भेजा है. मामला संदिग्ध प्रतीत होने के चलते पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम दुर्गेश नगपुरे 23 वर्ष है और वो 19 दिसंबर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खैरलांजी थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी. जिसका शव ग्राम पिंडकेपार में नदी के पास झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक का सिर धड़ से अलग है और घटना स्थल से गायब है. साथ ही एक पैर और एक हाथ भी धड़ से अलग है, जो घटना स्थल और उसके आस-पास नहीं दिखाई दिया.
परिजनों ने युवक की चप्पल, पाॅकेट में पर्स और शर्ट से उसकी पहचान की. मृतक के शरीर से जरूरी अंग गायब है. इसलिए धड़ को पीएम के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में कुछ कह पाना संभव हो पाएगा. मृतक के रिस्तेदार और परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर का कहना है कि मृतक किन परिस्थितियों में घर से लापता हुआ था और उसकी मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच कराई जा रही है. पृथम दृष्टिया देखने पर यह प्रतीत हो रहा है किसी जानवर ने शव को नुकसान पहुंचाया है. मृतक के शरीर के कुछ अंग गायब है. जिसकी तलाश जंगल में की गई, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई. पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत होने से जबलपुर मेडिकल पीएम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक