स्पोर्ट्स डेस्क. अक्सर क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसे हैरतअंगेज शार्ट्स और कैचेस देखे जातें हैं, जिसे देख सभी दंग रह जाते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होता है. ऐसा ही कुछ कराची में हुआ, जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में हुआ. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने एक हाथ से ऐसा कैच लपका लिया. कैच इतना लाजवाब था कि खुद कीवी टीम का बल्लेबाज हैरान हो गया.
पाकिस्तान के अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये कमाल का कैच लपका. उन्होंने टॉम लाथम (62) को नसीम शाह की गेंद पर लपका. अबरार चश्मा लगाकर खेलते हैं. लाथम ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला लेकिन अबरार ने उसे एक हाथ से लपक लिया. यह कैच सचमुच में असंभव लग रहा था लेकिन अबरार ने नजरें जमाए रखीं और कामयाब हुए.
लाथम ने अपनी टीम की दूसरी पारी में 62 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया और 11 चौके जड़े. लाथम ने पहली पारी में भी 71 रन बनाए थे. उन्होंने तब 100 गेंदों पर 9 चौके जड़े. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे मैट हेनरी ने पहली पारी में प्रभावित किया और 68 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम ने ओपनर डेवोन कॉनवे (122) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 449 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन जोड़े. सउद शकील 125 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 341 गेंदों का सामना किया और 17 चौके जड़े. न्यूजीलैंड टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में टी-ब्रेक तक 151 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक