भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक (Loot in Punjab National Bank) में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां गुरुवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लगभग छह लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते समय बैंक के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया। वारदात भरतपुर के वैर कस्बे में गुरुवार सुबह 11 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बैंक का गेट बाहर से बंद कर दिया
बैंक के सहायक मैनेजर मुकेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को बैंक में तीन बदमाश आए। उनके पास हथियार थे। उन्हें देखते ही बैंक के सभी कर्मचारी घबरा गए। बदमाशों ने जाने से पहले सभी बैंक कर्मियों को एक कोने में खड़ा कर दिया। धमकाते हुए बैंक से बाहर निकल गए। बदमाशों ने फरार होने से पहले बैंक के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया।
कैश काउंटर पर बोला धावा
पुलिस ने बताया कि बैंक में 7 कर्मचारी और 2 ग्राहक मौजूद थे। बैंक में घुसते ही एक बदमाश महिला कैशियर के काउंटर पर गया और पिस्तौल तान दी। कैशियर के पास 6 से 8 लाख रुपए थे। वहीं दो अन्य बदमाशों ने बैंक के दूसरे स्टाफ को बंधक बनाया और एक कोने में खड़ा कर दिया। कैश काउंटर से बैग में रुपए भरने के बाद बदमाश फरार हो गए। बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।