भोपाल। मध्यप्रदेश में सफाई कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मौत होने पर मिलने वाली बीमा राशि बढ़ा दी गई है. अब 2 लाख से बढ़ाकर की 5 लाख बीमा राशि कर दी गई है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश जारी किया किया है.

नगरीय विकास एवं आवास की तरफ से बताया गया कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान पर कार्यरत सफाई कर्मियों की मृत्यु होने पर अब उनके परिवार को 5 लाख रुपये की बीमा राशि मिलेगी. पहले उन्हें 2 लाख रुपए मिलते हैं.

ठंड से ठिठुरा MP, स्कूलों में छुट्टी: जानिए किन-किन जिलों में अवकाश और किन जिलों में बदला School का समय, कितने दिन की मिलेगी छुट्टी ?

जानकारी के अनुसार वर्तमान में नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्तमान में सामान्य मृत्यु पर एक लाख रूपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर 2 लाख बीमा राशि मिलती है.

नशे में सरकारी नुमाइंदे! इंजीनियर के हाई वोल्टेज ड्रामे का VIDEO VIRAL, जेब में मिला नशा, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

नगरीय निकायों में एक जनवरी 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकारी अधिकारियों की तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी (ग्रेच्युटी) का लाभ मिलेगा. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus