: तेजधार चाइनीज मांझा अब जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. ये धागा नहीं मौत की हथियार है. सांस छीन लेने वाला ये तेजधार मांझा अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मंडराने लगा है. यहां हाल ही में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसे सुन और देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. रायपुर के बाजारों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस इससे पूरी तरह से बेखबर है.
मौत बनकर मंडरा रहा मांझा !
रायपुर में एक लड़की का गला कट गया है, लेकिन इस तेजधार मौतनुमा मांझे पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जिला प्रशासन इस खतरनाक मांझे को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है, जिससे बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है और शहर में मौत बनकर मंडरा रहा है.
4 लोग बन चुके मांझे का शिकार
दरअसल, अंकिता नाम की लड़की राजातालाब के पास से गुरुवार शाम 4.30 बजे अपनी स्कूटी से जा रही थी. उसी समय मांझे की चपेट में आ गई. खुद का बचाव करते-करते युवती का गला कट गया. वहीं चार अंगुलियां भी जख्मी हो गईं. वह फिर जैसे तैसे शंकर नगर स्थित आरोग्य अस्पताल पहुंची, जहां वह इलाज कराई और अपनी जिंदगी बचाई, लेकिन अब भी खतरा सब पर बना हुआ है. इसके पहले भी 4 लोग शिकार बन चुके हैं.
हाल ही में किन किन राज्यों में हुई मौतें ?
गुजरात में 3 लोगों का कटा गला
गुजरात के गांधी नगर में 2 जनवरी से 3 जनवरी 2023 के बीच चाइनीज मांझे से 3 लोगों के गले काटे गए. चाइनीज डोर ने वडोदरा में दो लोगों का गला काट दिया. महेश ठाकुर (निवासी रानौली) शहर के समा कैनाल रोड क्षेत्र में बाइक से गुजर रहे थे, तभी पतंग की डोर गले में फंस गई, जिससे घायल महेश ठाकुर को इलाज के लिए 108 सयाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले शहर के नवापुरा इलाके में बाइक से गुजर रहे हॉकी खिलाड़ी राहुल बाथम का भी चीनी रस्सी से गला रेत दिया गया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी.
MP में छात्रा बनीं थी मांझे का शिकार
16 जनवरी 2022 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी चीनी मांझे से खौफनाक घटना घटी थी, जिससे छात्रा का गर्दन कट गया था. इस घटना में नेहा आंजना नाम की छात्रा चीनी मांझे का शिकार हुई थी. वह भी स्कूटी से जा रही थी, तभी उसका गला कट गया था. इस पर CM शिवराज ने छात्रा को शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी थी.
महाराष्ट्र में कटा युवक का गला
महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौंड शहर में 6 दिसंबर 2022 को चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार का गला कट गया था, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई थी. ये घटना तब घटी जब एक व्यक्ति पतंग उड़ा रहा था, जिसकी डोर बाइक सवार के गले में फंस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था.
दिल्ली में रक्षाबंधन की शाम कटा गर्दन
दिल्ली में 13 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन की शाम शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर बाइक पर जा रहे विपिन कुमार (35) का गला चाइनीज मांझे से कट गया था. बचने के लिए हाथ आगे किया तो, वह भी कट गया. बाइक साइड में लगाकर जैसे ही पत्नी और बेटी को नीचे उतारा, वह सड़क पर गिर पड़े. उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया था.
दिल्ली में कटा कारोबारी का गला
दिल्ली में 26 जुलाई 2022 को मुकरबा चौक के पास चीनी मांझे से गला कटने से एक कारोबारी की मौत हो गई थी. हादसे में मृत कारोबारी की पहचान 32 वर्षीय सुमित रंगा के तौर पर हुई थी. बता दें कि चीनी मांझे पर रोक के बावजूद राजधानी में इसकी बेरोकटोक बिक्री जारी है.
शहनाई की जगह मातम
16 अगस्त 2022 को दिल्ली के मनोज कुमार चौहान अपने 26 साल के बेटे अभिषेक की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. तभी उन्हें बीते रविवार को दोपहर में पता चला कि मानसरोवर पार्क इलाके में चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से उनके बेटे की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई है. अभिषेक स्कूटी से किसी काम से शालीमार गार्डन जा रहा था, तभी वो चीनी मांझे की चपेट में आ गया.
- Big Breaking News: हावड़ा-मुंबई लाईन में OHE में आई तकनीकी खराबी, 3-3 घंटे से डोंगरगढ़ में खड़ी है ट्रेनें
- दो IAS के खिलाफ वारंट: आईएएस अधिकारी निशांत वरवड़े, अनुपम राजन के खिलाफ वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
- MP News: CM डॉ. मोहन के संस्कृति सलाहकार बने श्रीराम तिवारी, आदेश जारी, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ की भी संभाल रहे हैं जिम्मेदारी
- सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को भेजा नोटिस, जानिये क्या कहा
- Bihar News: 16 जनवरी से बिहार की अदालतों में न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर, वेतनमान और पदोन्नति की उठाई मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक