PUNJAB NEWS. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक ली. इसमें मंत्रिमंडल ने 4 बड़े फैसले लिए हैं. वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी दी.
बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक सरकार ने पंजाब में पहली बार सफाई सेवक और चौकीदार नियुक्त किए जाने का फैसला लिया है. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट के स्तर पर ही नियुक्तियां की जाएंगी. अध्यापकों से केवल टीचिंग का काम लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भर्ती बैक डोर एंट्री नहीं, बल्कि पारदर्शिता के साथ की जाएगी.
स्क्रैप पॉलिसी होगी लागू
मंत्री चीमा ने बताया कि पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के अंतर्गत स्क्रैप पॉलिसी लागू की जाएगी. इसके तहत नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स में छूट मिलेगी. पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी पर टैक्स में छूट दी जाएगी. इससे लोग 8 से 15 साल तक योजना का लाभ ले सकेंगे.
वेरका के खाली पदों पर होगी भर्ती
वेरका (verka) के अधीन बीते करीब 5 साल में ग्रुप-सी और डी के 500 से ज्यादा पद खाली हैं. इन सभी रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है. रिक्त पदों को मिल्क फैड डिपार्टमेंट द्वारा भरा जाएगा.
भरे जाएंगे सचिवालय के खाली पद
इसके अलावा पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट (सचिवालय) में भी सेवादार के करीब 150 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा चौकीदार के 23 पद भी भरे जाएंगे. मीटिंग में डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन कॉलेजों के नाम बदल कर हायर एजुकेशन किए गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक