जोधपुर. राजस्थान के जोधुपर में भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल ले जाते समय और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 24 लोग घायल हो गए। 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा शुक्रवार दोपहर मथानिया इलाके में हुआ है।
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
घटना की जानकारी के बाद सीएम अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे मथुरा दास हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। वहीं पीडि़तों के घरवालों से बातचीत की। सीएम ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक है, लेकिन तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
दो लाख आर्थिक सहायता का आश्वासन
सीएम गहलोत ने कहा कि घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा प्रयास करेंगे कि इन्हें चिरंजीवी और सीएम रिलीफ फंड से भी 2 लाख की आर्थिक सहायता मिलें।
जोधपुर से चांडी जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि सवारियों से भरी बस जोधपुर से चांडी जा रही थी। मथानिया के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर लोगों ने गाडिय़ां रोकीं और लोगों को बाहर निकाला। किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।