Rajasthan News: खेरवाड़. खेरवाडा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. 3 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9 बजे पीड़िता की पुत्री पानी लेने गई थी. मौका पाकर आरोपी अंबालाल पुत्र देवीलाल दामा निवासी परेड़ा घर में घुसा और पीड़िता को अकेला पाकर चाकू की नोंक पर महिला से दुष्कर्म किया. पीड़िता के शोर मचाने पर उसकी पुत्री भी मौके पर पहुंची. आरोपी घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. आरोपी द्वारा दी गई धमकी के डर से पीड़िता द्वारा किसी को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी 30 कर दी है.
नवंबर 2022 की रात को पुनः पीड़िता के घर आ धमका और पीड़िता व उसकी पुत्री से मारपीट की. जिस पर पीड़िता द्वारा 3 दिसम्बर को खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से पीड़िता ने 5 दिसंबर 2022 को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की. जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर न्यायालय द्वारा खेरवाड़ा थाने में परिवाद पेश किया गया. खेरवाड़ा पुलिस ने आरोपी अंबालाल पुत्र देवीलाल दामा निवासी परेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.