शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस की पहली बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस (MP Congress) के सभी जिला प्रभारियों, जिला महामंत्रियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने जिला प्रभारियों से पार्टी के भीतर हो रही गुटबाजी की रिपोर्ट ली. इस बार कमलनाथ का खास फोकस कमजोर सीटों पर है. अगले 10 दिन में हारी सीट पर कमलनाथ के दौरे होंगे.

दरअसल कांग्रेस ने नया साल-नई सरकार का नारा देते हुए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने निवास पर सभी जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई. बैठक में बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, विंध्य सहित दूसरे क्षेत्रों की समीक्षा हुई. सभी जिला प्रभारी ने अपने-अपने जिले की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है.

NRI Sammelan और G-20 समिट के लिए दुल्हन की तरह सजी अहिल्या नगरी इंदौर, VIDEO देख आप भी कहेंगे शहर हो तो ऐसा

अब कमलनाथ हारी सीटों का दौरा करेंगे. कमलनाथ ने दौरे को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा. जिला प्रभारियों की बैठक में कमलनाथ ने यह जानकारी दी है. ऐसे में अगले 10 दिन में कमलनाथ हारी हुई सीटों का दौरा करने वाले हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus