आगरा. दिल्ली के कंझावला कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक अंजली की दोस्त निधि गांजे की सप्लाई करती थी. उसे 6 दिसंबर 2020 को गांजे के साथ जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके पास से गांजा भी बरामद किया था.
बता दें कि, हादसे के दिन दिल्ली सुल्तानपुरी में अंजली के साथ एक्टिवा पर सवार युवती निधि थी. उसी निधि को 6 दिसंबर 2020 को गांजे के साथ जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया था. उस समय निधि के साथ दो युवक भी थे, समीर और रवि. यह दोनों भी दिल्ली के अमर विहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों से तीस किलो गांजा भी बरामद किया था, और तीनो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की तरह हरदोई में घटना : साइकिल सवार छात्र को कार ने मारी टक्कर, 1 किमी तक घसीटा, देखें दिल दहला देने वाला Video
कंझावला कांड में भाजपा नेता भी शामिल
बता दें कि 31 दिसंबर को पार्टी कर घर लौट रही अंजलि की स्कूटी को 1 जनवरी तड़के करीब दो बजे एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे 13 किलोमीटर तक घसीटती चली गई थी. अंजलि का शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था. कथित तौर पर कार सवार लोगों समेत सात पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के वक्त अंजलि के साथ निधि थी. दिल्ली पुलिस के द्वारा निधि से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में भाजपा नेता मनोज मित्तल को भी गिरफ्तार किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक