नई दिल्ली। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL 5G Service साल 2024 में शुरू करेगी. ये जानकारी केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को दी है.
BSNL की 5G सर्विस शुरू होने का इंतजार ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि BSNL ने सर्विस को शुरू करने के लिए TCS और C-DOT के कंसोर्टियम को शॉर्टलिस्ट किया गया है और ऑर्डर देने के एक एक साल के अंदर ग्राहकों को 5G सर्विस मिलने लगेगी.
यूजर्स को मिलेगी सुपर स्पीड
2023 तक, बीएसएनएल पूरे देश में तेज़ी से 4G सेवाएं शुरू कर देगा और 2024 में 5G की लॉन्चिंग के बाद बीएसएनएल का मिशन पूरा हो जाएगा. वैष्णव ने ओडिशा में जियो और एयरटेल की 5G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. वैष्णव और यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान दोनों ने ओडिशा में 5G सर्विसेज की शुरुआत की थी.
इस समय देश Airtel और Jio ने 72 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च किया है. 1 अक्टूबर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में 5G सर्विस की शुरुआत की थी. दशहरा के मौके पर एयरटेल और जियो ने अपनी 5G सर्विस को देश के 8 शहरों में सबसे पहले रोल आउट किया था. इसके बाद दोनों टेलीकॉम कंपनियां लगातार देश के टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर रही है. दोनों कंपनियां मार्च 2024 तक देश के सभी जिला मुख्यालयों में 5G सर्विस लॉन्च कर देगी.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक