Rajasthan News: नाइजीरियन गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले एक मास्टर माइंड को राजस्थान के अजीगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महेंद्र प्रताप सिंह (25) है और वह मूलत: उत्तर प्रदेश के अकोहरी का रहने वाला है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अजीतगढ़ पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह एक छोटा कर्मचारी है, उसके पास आने वाले ग्राहक को झांसे में लेकर उसके नाम की एक फर्जी सिम अपने मालिक को उपलब्ध कराता है, उस सिम को मालिक नाइजीरियन गैंग व ऑनलाइन साइबर क्राइम करने वाली गैंग तक पहुंचाता है और उसका इस्तेमाल कर बदमाश लोगों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करते हैं.
राजस्थान पुलिस की पूछताछ में ये भी पता चला है कि उसका मालिक सोनू गुप्ता है और उसे वह चार हजार रुपए महीना देता है और एक फर्जी सिम उपलब्ध कराने पर 500 रुपए एक्स्ट्रा देता है. सोनू गुप्ता का संपर्क ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह से है, वह उन्हें सिम उपलब्ध कराता है. पुलिस सोनू गुप्ता को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.
आरोपी महेंद्र प्रताप ने कबूला कि मालिक सोनू गुप्ता ने उसे एक महीने की 80 फर्जी सिम बेचने का टारगेट दे रखा था, सिम बेचने के लिए सोनू ने उसके जैसे कई गुर्गे पाल रखे हैं जो अलग-अलग कंपनियों की सिम रखते हैं.