शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के वनकर्मी (forest workers)अब हाईटेक (hi-tech) होंगे। जंगलों की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन (Smartphones) खरीदे जाएंगे। ढाई हजार से अधिक स्मार्टफोन खरीदने के लिए वन विभाग(forest department) ने टेंडर (Tender) जारी किया है।

Read More: एमपी मॉर्निंग न्यूजः आज से 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू, इंदौर की खासियत और एमपी की धरोहर की झलक देखेंगे NRI,स्वागत ढोल बजा किया जाएगा

स्मार्टफोन से लैस कर्मचारी अतिक्रमण और शिकार की जानकारी विभाग को दे सकेंगे। स्मार्टफोन के जरिए वनकर्मी सर्वे, नक्शा और मोबाइल से फोटो, वीडियो और भूमि की पूरी जानकारी भी विभाग के आला अधिकारियों को भेजे जा सकेंगे। कैंपा फंड से वन विभाग स्मार्टफोन की खरीदी करेगा। इसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Read More: MP: अब कुत्ता पालने पर लगेगा टैक्स, नगर निगम ने लिया फैसला, मालिकों ने कहा- TAX लगेगा तो राशनकार्ड में भी जोड़े कुत्तों के नाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus