CES 2023 में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मेकर कंपनियों की ओर से कई तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं. इसमें Lenovo ने अपना टैबलेट भी लॉन्च किया है जिसे Lenovo Tab Extreme नाम दिया गया है. ये कंपनी का एक प्रीमियम सेगमेंट वाला टैबलेट है जिसे 1 लाख रुपये तक की सेगमेंट में रखा गया है. यहां टैब एक्सट्रीम के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी दी गई है. इस इवेंट में एक और नया प्रोडक्ट Motorola ThinkPhone को भी ऑफिशियल किया गया है.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
लेनोवो टैब एक्सट्रीम में 14.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 3000 x 1876 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रोवाइट करता है. यह डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है. टैबलेट प्रेसिजन पेन 3 सपोर्ट के साथ आता है, और टैब एक्सट्रीम कीबोर्ड और टैब एक्सट्रीम फोलियो जैसी अलग से बेची जाने वाली एक्सेसरीज के साथ आता है. हुड के तहत, टैब एक्सट्रीम में डायमेंशन 9000 चिपसेट, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज और 12,300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 12 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है. यह डिवाइस 68W चार्जर से लैस है.
Lenovo Tab Extreme में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जिसके फ्रंट में RGB सेंसर है. इसके बैक पैनल में ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी फीचर्स
टैब एक्सट्रीम में वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट, डिस्प्ले आउट, रिवर्स चार्जिंग और ऑडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर करता है. ऑडियो की बात करें तो टेबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ ऑक्टा JBL स्पीकर से लैस है. एडिशनल स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.
कीमत, उपलब्धता
Lenovo Tab Extreme कंपनी की ओर से लेटेस्ट टैबलेट है जिसे CES 2023 में पेश किया गया है. यह 1,199 डॉलर (लगभग 99 हजार रुपये) की कीमत का बताया गया है. जो कि आने वाले समय में अमेरिका में उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी के अधिकारिक पोस्ट के मुताबिक, यह अब तक का सबसे बड़ा टैबलेट है. टैबलेट स्टोन ग्रे के सिंगल कलर में आता है. अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक