कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri) में कुछ माह से लगातार सुअरों (Pig) की मौत हो रही थी। सुआरों में फैली स्वाइन फ्लू (Swine Flu) की अफवाह पूरे जिले में फैल गई थी। हालांकि पशु विभाग श्(Animal Department) ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है। विभाग ने सुअरों में फैली इस बीमारी को स्वाइन फीवर (Swine Fever) करार दिया।
दरअसल, जिले में रोजाना दर्जनों सुअरों की मौत हो रही थी। मौत का कारण भी कुछ रोज पूर्व मेडिकल जांच (Medical Report) में स्पष्ट हो चुका था। जांच रिपोर्ट में सुअरों की मौत का कारण स्वाइन फ्लू बताया गया था। सुअरों में फैली स्वाइन फ्लू की अफवाह शहर भर फैल गई थी। क्यों कि स्वाइन फ्लू सुअरों से मनुष्य सहित अन्य जानवरों में भी फैल सकता था।
हालांकि पशु विभाग ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है। विभाग ने सुअरों में फैली इस बीमारी को स्वाइन फीवर बताया है। जिससे आमजन को इस बीमारी से कोई खतरा नहीं है।
MP: कुत्तों ने मादा चीतल और उसके शावक का किया शिकार, अंतिम संस्कार कर जांच में जुटा वन अमला
बता दें कि शिवपुरी शहर में अब तक दो हजार से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन मृत सुअरों को डिस्पोज (Dispose) कराने में जुटा हुआ है। इसके अलावा प्रशासन और पशु विभाग सुअरों को योजनाबद्ध तरीके से मारने की योजना बना रहा है। सोमवार से एनेस्थीसिया (Anaesthesia) लगाकर सुअरों को बेहोश (Unconscious) किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक