Punjab News. पंजाब में दो-तीन दिन तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है. लेकिन इसके बाद दोबारा ठिठुरन भरी ठंड का सामना कर ना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन तक धूप रहेगी. जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. लेकिन 11 जनवरी से फिर से ठिठुरन बढ़ सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक पंजाब के ज्यादातर इलाकों में सुबह धुंध रहने वाली है, लेकिन दिन के चढ़ने के बाद धूप भी खिलेगी. जिससे दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी. ज्यादातर शहरों का दिन का तापमान अगले तीन दिनों तक 16 डिग्री के करीब तक पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 तक पहुंच सकता है, जो अभी 6 डिग्री के आसपास चल रहा है.

50 मीटर से कम विजिबिलिटी

इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक गैर-मानसूनी वर्षा पैटर्न को बतााय जा रहा है. जो कि वेस्टरलीज द्वारा संचालित होता है. इस तूफान के 11 जनवरी तक हिमाचल पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते वहां 11 जनवरी से ताजी बर्फबारी हो सकती है. रविवार सुबह मौसम विभाग की तरफ से रिलीज की गई सैटेलाइट इमेज में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पर धुंध की मोटी परत जमी हुई है. माझा और दोआबा में जहां विजिबिलिटी 50 मीटर आंकी गई, वहीं आधे मालवा में विजिबिलिटी 25 मीटर से कम थी.