जयपुर. राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में सरकार ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कोचिंग संस्थान पर बुलडोजर चला दिया। जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने एक्शन लिया। शनिवार सुबह-सबुह कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया। अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग सर्विस लेन की रोड पर कब्जा करके बनाया गया। इसके तीन कमरे और अन्य निर्माण को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तोड़ा गया।
नियमों का उल्लंघन करके बनाया गया बिल्डिंग
जेडीए की टीम शिनवार सुबह 7:30 बजे जयपुर में कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग के पास पहुंची। वहां सबसे पहले सर्विस रोड पर अवैध कब्जा करके बनाए गए निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया- हमने टेक्नीकल टीम से तीन दिन पहले बिल्डिंग की जांच करवाई थी। इसमें पाया गया था कि बिल्डिंग जेडीए से बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलोज का उल्लंघन करके बनाई गई है।
नोटिस का नहीं दिया जवाब
अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण की जांच करने के बाद बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल और कोचिंग संचालक भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका, धर्मेंद्र चौधरी सहित को नोटिस जारी करके 8 जनवरी तक जवाब पेश करने का समय दिया था। नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।