रायपुर. अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय भारत-न्यूजीलैण्ड मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने तैयारी को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि, दोनों टीमों के खिलाड़ी 19 जनवरी को रायपुर आ जाएंगे. वहीं 20 जनवरी को प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा और 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. वहीं मैच की टिकिट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगी. जिसका प्राइज निर्धारित कर दिया गया है.

बता दें कि, भारत-न्यूजीलैण्ड मैच को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तयारी कर ली है. मैच को ध्यान में रखते हुए
कई कमेटिया बनाई गई है. फूड, सेकेट्री और वेजेस जैसे कई कमेटिया बनाई गई है. कमेटी में विनय साह, पप्पू भाटिया और राजेश दवे मुख्य हैं.

वहीं मैच की टिकिट्स 11 तारीख से 4 बजे से पेटीएम में ऑनलाइन मिलना शुरू हो जाएगी. साथ ही ऑफलाइन टिकिट सेंटर में भी मैच की टिकिट उपलब्ध रहेगी. वहीं स्टूडेंट्स अपना आईडी कार्ड दिखाकर 300 रुपए में मैच की टिकिट ले सकेंगे. इसके अलावा टिकिट की कीमत 500, 1000, 1250 1550 रुपये होगी. साथ ही सिल्वर का 5000, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 रुपए और केबिन का 10,000 हजार रुपए निर्धारित किया गया है. ऑफलाइन टिकिट के लिए 5 से 6 काउंटर बनाए जाएंगे. जहां से ऑफलाइन मैच की टिकिट्स ले सकेंगे. वहीं पार्किंग को लेकर स्टेडियम के पास पार्किंग बनाई गई है. जिसकी सुविधा के लिए एनआरडीए भी सहयोग कर रही है.