Panjab News : पंजाब. दिल दहला देने वाला घटना पंजाब से सामने आ रही है. जहां आर्मी के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने पत्नी और खुद को गोली मार ली. मामला रविवार रात का बताया जा रहा है. आर्मी सेना के अनुसार सेनाधिकारी पंजाब के फिरोजपुर मे रहते थे. मौके पर अधिकारी के पास से सुसाइट नोट बरामद किया गया है. जिसमें पत्नी को मारने की बात कबूली गई है. सेना और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि दोनों की वैवाहिक कलह को लेकर नियमित काउंसिलिंग चल रही थी. वहीं पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सेनाधिकारी ने रविवार रात 9 बजे के करीब पत्नी के सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अधिकारी यूनिट के क्वार्टर गार्ड के पास गया, वहां मंदिर में प्रार्थना की और खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल के घर पर संपर्क करने की कोशिश किया गया, किसी प्रकार का प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सेना के कुछ अधिकारियों ने कर्नल के घर जाकर सूचित करने का प्रयास किया. इस दौरान कर्नल के घर पर पत्नी को मृत पाया गया.
मिला सुसाइड नोट
सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिसमें वैवाहिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी को गोली मारने की बात कबूला गया था. आर्मी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सेना और पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे, जबकि पत्नी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की थी. कानूनी कार्रवाई कर दोनों के शव को पीएम के लिए फिरोजपुर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
ऐसा मामला हरियाणा से भी
हरियाणा के एक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक पूर्व सैनिक ने एक महिला को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. घटना की सूचना घायल महिला ने ही सुबह पुलिस को फोन कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया था.