बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से लापता छात्रा शोभी देवल की राजस्थान के दौसा जिले में हत्या कर दी गई. उसका शव थाना मेंहदीपुर बालाजी की धर्मशाला में मिला है. हत्यारोपी पति-पत्नी भी पकड़े गए हैं. शोभी बरेली कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी. उसके लापता होने के संबंध में कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है. रविवार को उसके परिवार को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गली नवाबान निवासी रामू देवल की पत्नी आइना देवल ने 2 जनवरी को कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मौसेरी ननद 23 वर्षीय शोभी देवल 31 दिसंबर को नाराज होकर घर से चली गई है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शोभी की तलाश शुरू कर दी. उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था. मौसेरे भाई रामू ने 2 जनवरी की शाम कॉल की तो रिसीव नहीं हुई. पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो राजस्थान में भरतपुर के पास लोकेशन मिली. शनिवार रात मेंहदीपुर बालाजी थाने से आइना देवल के मोबाइल पर कॉल आई. बताया कि शोभी का शव मेंहदीपुर थाना क्षेत्र में मुलखराज धर्मशाला के कमरे में मिला है. उसका शव सड़ने लगा था. गले पर निशान भी थे. रविवार को शोभी के मौसेरे भाई रामू देवल और गौरी देवल मेंहदीपुर बालाजी पहुंच गए.
शोभी की मां की मौत तब हो गई थी जब वह छह माह की थी. इसके बाद से ही शोभी गली नवाबान में मौसी गायत्री देवल के पास रहती थी. कुछ समय बाद शोभी के पिता की भी मौत हो गई थी. शोभी बरेली कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी. धर्मशाला में शोभी का शव मिलने के बाद मेंहदीपुर पुलिस बरेली पुलिस के संपर्क में है. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि शोभी 2 जनवरी को एक महिला और एक पुरुष के साथ वहां पहुंची थी. वहां किराए पर कमरा लिया गया. अगले दिन महिला और पुरुष कमरा बंद करके चले गए. कमरे से बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने 4 जनवरी को कमरे से शोभी का शव बरामद किया. उसका मोबाइल बाद में मिला, उसी से उसकी पहचान हो सकी.
इसे भी पढ़ें – अवैध संबंध के शक में पत्नी से रोज होती थी लड़ाई, पति ने बच्चे को उतारा मौत के घाट, खेत में मिला मासूम का शव
शोभी का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मृतका के परिवार का कहना है कि उन्होंने मीडिया रिपोर्ट में हिरासत में लिए गए लोगों को देखा है. उनमें कोई उनकी पहचान का नहीं है. राजस्थान में उनकी कोई रिश्तेदारी भी नहीं है. शोभी वहां कैसे पहुंची, इस बारे में वह कुछ नहीं जानते. इस मामले को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस जांच में जुटी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक