Share Market Opening News: वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन खुलते ही गिर गया. हालांकि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुला. सेंसेक्स 57 अंक की बढ़त के साथ 60805 पर खुला, जबकि निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 18121 अंक पर खुला. वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 42642 के स्तर पर खुला. बाजार तेजी के साथ जरूर खुला, लेकिन कारोबार शुरू होते ही बिकवाली का बोलबाला रहा.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. हालांकि टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है. टाटा मोटर्स के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे अन्य आईटी शेयरों पर भी दबाव है.

सोमवार को बाजार खुलने के समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली मजबूती के साथ खुला

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12% मजबूत होकर 82.2700 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला. पिछले कारोबार में यह करीब 82.3600 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

वहीं, डॉलर इंडेक्स सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. यह 103 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर अपने मौद्रिक रुख को नरम बनाए रखेगा. इस खबर के बाद डॉलर इंडेक्स पर दबाव है.

आय में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि

आईटी कंपनी टीसीएस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस हिसाब से कंपनी की आय में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मार्जिन बाजार के अनुमान से कम रहा है. सितंबर तिमाही में 24 फीसदी के मुकाबले दिसंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.5 फीसदी रहा.

कंपनी का मुनाफा भी 4 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपए हो गया, हालांकि बाजार अनुमान 11,270 करोड़ रुपए था. नौकरी छोडऩे की दर अब भी 21.3 फीसदी है। कुल लाभांश 75 रुपये है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus