जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में होने वाले विश्व प्रसिद्ध मरु-महोत्सव की जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोनाकाल के बाद आयोजित होने वाले इस महोत्सव में इस साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है। मरू महोत्सव- 2023 का आयोजन 3 से 5 फरवरी तक होगा। महोत्सव में सेलिब्रिटी तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

होंगे रंगारंग कार्यक्रम
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मरु महोत्सव के आयोजन, विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए 3 फरवरी को जैसलमेर दुर्ग से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक कार्यक्रम के लिए सचिव नगर विकास न्यास, तहसीलदार जैसलमेर व पुलिस विभाग को दायित्व सौंपा है। मरू महोत्सव का उद्घाटन समारोह पूनमसिंह स्टेडियम में होगा।

इनको भी सौंपी जिम्मेदारी
मेले के दौरान दक्ष चिकित्सक एम्बुलेंस वाहन मय उपकरण, दवाइयों, स्वास्थ्य कार्मिकों इत्यादि की व्यवस्था राउंड द क्लॉक तैयार रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जवाहिर चिकित्सालय को दायित्व सौंपे हैं। महोत्सव के समस्त स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अपेक्षित होने पर प्राप्त करने के लिए नायब तहसीलदार निर्वाचन शाखा को दायित्व सौंपा है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 02992-250082 है। महोत्सव के दौरान रोशनी, सौन्दर्यकरण, साफ.-सफाई व्यवस्था, सोनार दुर्ग, मुख्य चौराहों पर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों व सोनार दुर्ग के 99 बुर्जों पर लाइटिंग व्यवस्था के लिए आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर व डिस्कॉम को जिम्मेदारी दी है।