हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक 4 वर्षीय बच्चे के गिरने का मामला सामने आया है. बोरबेल में बच्चे के गिरने से हड़कंप मच गया है. बोरवेल में बच्चे के गिरने की खबर लगते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का मौके पर जमावड़ा लग गया है. पुलिस टीम घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. साथ ही प्रशासन ने SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया है.
पूरा मामला थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात का है. जहां मोहसिन और समरीन का 4 साल का बच्चा मुआविया नगरपालिका के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. बच्चा 40 से 50 फुट गहरे बोरवेल में फंसा है. बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है. बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें- ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, बदलेगी सपा की सोशल मीडिया टीम
घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया है. बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. SDRF की टीम भी पहुंच गई है. टीम ने बच्चे को सुरक्षित किए जाने के लिए आक्सीजन की सप्लाई बोर में शुरू कर दी है. वहीं, रोशनी के लिए टार्च और कैमरे भी बोरवेल के अंदर पहुंचाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे से सड़क हादसा; आपस में टकराई आधा दर्जन गाड़ियां, कई विदेशी सैलानी हुए घायल
बताया जा रहा है कि बच्चे के करीब 50 फीट पर फंसे होने की बात सामने आ रही है. जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वो करीब और ऊपर से डेढ़ फुट चौड़ा है. JCB मशीन से खुदाई नहीं हो पा रही है, इसलिए पोकलेन मशीन बुलाई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक