रामपुर. रामपुर लोकसभा से BJP सांसद घनश्याम सिंह लोधी को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. BJP सांसद को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज आए हैं. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है, जिसने खुद को लश्कर-ए-खालसा संगठन का प्रवक्ता बताया है. मामले में पुलिस, ATS और खुफिया एजेंसी लाचार नजर आ हा है.

बताया जा रहा है कि तमाम प्रयास के बावजूद धमकी देने वाले के बारे में पता नहीं चल सका है. कई बार धमकी के बाद पुलिस ने सांसद का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखा है. बावजूद इसके उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है. इस बार धमकी देते हुए शख्स ने सासंद को वाटस्एप पर मैसेज भेजा कि ‘वह जितना चाहें सर्विलांस पर नंबर लगवा लें, वह ट्रेस होने वाला नहीं है. हमारी खालिस्तानी फौज में बहुत फौजी हैं.’

इसे भी पढ़ें- खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन, NDRF ने शुरू किया ऑपरेशन

धमकी मिलने के बाद सांसद ने इस मामले में एसपी अशोक कुमार शुक्ला से शिकायत की है. धमकी को लेकर BJP सांसद ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह 8:30 बजे एक व्हाट्सएप कॉल आई, लेकिन उन्होंने उठाई नहीं. इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप खोला तो उसमें धमकी भरे मैसेज मिले.

इसे भी पढ़ें- ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, बदलेगी सपा की सोशल मीडिया टीम

सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि ये मैसेज पंजाबी और अंग्रेजी में थे. जिसमें लिखा था कि BJP छोड़ दीजिए नहीं, तो हम आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे. इसके साथ ही धमकी दी गई कि बीजेपी के शीर्ष व RSS नेता भी उनके निशाने पर हैं.

इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए सुहाग की बलि : रात में महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, आशिक और उसके दोस्त के साथ खाया चिकन, जमकर छलकाया जाम, फिर पति का गला काटकर किया कत्ल