जगदलपुर- विकास यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास ढूंढने निकली कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने लल्लूराम.कॉम से Exclusive बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि- छत्तीसगढ़ में अब ये हालत है कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका का भी ठीक ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रही है.

कांग्रेस के विकास खोजो यात्रा को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि- 2000 से 2003 तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का कितना विकास किया. देश में 60 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस ने कितना विकास किया. उन्होंने कहा कि जनता का ही ये आक्रोश है कि कांग्रेस लगातार सत्ता से बाहर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003, 2008 और 2013 में छत्तीसगढ़ की जनता ने ही कांग्रेस को विपक्ष में बिठाया, लेकिन कांग्रेस विपक्ष की भूमिका का निर्वहन भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. यदि कोई विकास का मजाक उड़ाता है, विकास को जनता के सामने झूठलाने का काम करता है, तो जनता इसे बर्दाश्त नहीं करती. मैं कहता हूं विकास एक खुशबू की तरह है, जिसे महसूस किया जाता है. यह सड़क पर चलने से महसूस होता है, स्कूल जाने से होता है, एजुकेशन का जो हब बना है, वहां जाने से आता है. विकास छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता ने मजबूर कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी चार साल खाली बैठे थे. कम से कम विकास यात्रा के बहाने सुबह उठ तो रही है.

डॉ. रमन सिंह से जब लल्लूराम डॉट कॉम ने पूछा कि आमतौर पर आपकी छवि सरल, सहज, सौम्य, संवेदनशील मुख्यमंत्री की रही है. ऐसी छवि के बीच इन दिनों बेहद आक्रामक रूप देखने को मिल रहा है ? कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि- सामान्यतः प्रहार करने की बातें नहीं है, लेकिन जिस तरह से अनावश्यक बातें होती हैं, उसका जवाब दिया जाता है. तथ्य को आप झूठला नहीं सकते. सच्चाई सामने आ ही जाती है. रमन ने कहा कि उस सच्चाई की तुलना ना केवल छत्तीसगढ़ में हो बल्कि देश में भी होनी चाहिए. हमारे विधानसभा लोकसभा का विकास देखना है तो जाकर देखना चाहिए कि विकास कैसा हुआ है? हमारे मेडिकल कॉलेज को देखे, फ्लाईओवर को देखे, ग्रामीण सड़कों का काम, देश मे स्व सहायता समूह का काम जितना संगठित राजनांदगांव में हो रहा है, उतना देश में कहीं नहीं हो रहा है. सालाना 20-25 करोड़ रुपये का टर्न ओवर स्व सहायता समूह का है. ये विकास है जो छत्तीसगढ़ के एक एक जिले का हुआ है.

ये मेरे लिए तीर्थ यात्रा भी है आशीर्वाद यात्रा भी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हम अपने विकास कामों का लेखा जोखा जनता को देने जिस यात्रा पर निकले है, यह विकास यात्रा छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता से आशीर्वाद लेने की यात्रा है. विकास यात्रा 30 हजार करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास की यात्रा है, मेरे लिए ये तीर्थ यात्रा है. ना केवल मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि जनता जनार्दन का भी आशीर्वाद इस यात्रा के दौरान मिलता है. सबका व्यापक आशीर्वाद मिलता है. इसे मैं आशीर्वाद यात्रा भी कहता हूं. 15 सालों कर कामों को फिखते है उसका असर भी दिखता है. सरकार की योजनाओं पर अपनी सहमति जताते है हाथ उठाकर. ये इस बात का प्रतीक है कि बीजेपी की सरकार बनी रहे.