कई बार देखा जाता हैं कि घर में लंबे समय तक पड़े केले जब ज्यादा पाक जाते हैं तो उन्हें कोई खाना पसंद नहीं करता हैं और अंत में उन्हें फेंक दिया जाता हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो इन पके हुए केलों का इस्तेमाल कर बच्चों के लिए Banana cup cake बना सकते हैं. ये बच्चो के चहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे और केले बर्बाद भी नहीं होंगे. तो आइये जानते हैं ‘Banana Cup Cake’ बनाने की Recipe के बारे में. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …

सामग्री

पके हुए केले- 2
सूजी- एक कप
दही-दो छोटे चम्मच
रिफाइंड ऑयल-दो छोटे चम्मच
चीनी -स्वादानुसार
बेकिंग सोडा-एक चम्मच
इलायची पाउडर- आधा चम्मच
टूटी-फ्रूटी- एक बड़ा चम्मच

विधि

  1. पके हुए केले के छिलके उतार कर उन्हें मैश कर लें. आप चाहे तो इन्हें मिक्सर में डालकर भी मैश कर सकती हैं. अब दूसरे बाउल में सूजी लेकर इसमे दही मिला दें. आप चाहे तो सूजी की जगह मैदे या आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …
  2. सूजी और दही के इस घोल में रिफाइड तेल मिला लें. आप चाहे तो रिफाइंड की जगह बटर या देसी घी का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही थोड़ी चीनी मिलाएं. चीनी को आवश्यक मात्रा में डाले क्योंकि पके हुए केले की मिठास भी इसमें शामिल रहेगी.
  3. अब दही, सूजी और तेल के इस मिश्रण में फ्लेवर देने के लिए इलायची पाउडर का इस्तेमाल करें. अब इसे अच्छे से फेंट लें. अब इस मिश्रण में मैश किया हुए केला मिला लें.
  4. अच्छी तरह से फेंटकर इसमें टूटी-फ्रूटी मिला दें. फिर 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को किनारे रख दें. जिससे कि सूजी पूरी तरह से घुल कर मिक्स हो जाए.
  5. अब एक मोटे तले की कढ़ाही में नमक डाल कर गैस पर चढ़ा दें. जब ये कढ़ाई अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें पैन केक के मोल्ड को रख दें. जितनी देर में कढ़ाही गर्म हो रही है. उतनी देर में केक मोल्ड में मिश्रण को पलटें. लेकिन पलटने से पहले इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से फेंट लें.
  6. फिर सारे मोल्ड में मिश्रण को डालकर सेट कर दें. अगर आपके पास मोल्ड नही है तो कटोरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. फिर गर्म कढाही में इन सारे मोल्ड को रखकर आधे घंटे के लिए धीमी आंच पर स्टीम होने के लिए छोड़ दें. तैयार हैं आपके टेस्टी और हेल्दी Banana Cup Cake. जिन्हें बनाना है बेहद आसान.