सोशल मीडिया में आए दिन एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. इन दिनों ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें सवारियों से भरी ऑटो नजर आ रही है. जिसे देख पुलिस अधिकारी भी हौरान हो गए. अधिकारी ने ऑटो को रोका और ऑटो चालक समेत सवारियों से बात की. हाल ही में ऐसा और एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें करीब 50 सवारियां (Overload Auto) बैठी हुई थी.
ये वीडियो पुलिस अधिकारी भागवत प्रसाद पांडेय ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अधिक सवारी, दुर्घटना की तैयारी.’ जानकारी के मुताबिक भागवत पांडे मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कार्यरत हैं. अधिकारी आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते है. वहीं उनकी शेयर किए गए वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया देते है.
ऑटो में इतनी सवारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये ओवरलोड ऑटो (Overload Auto) आगे आगे चल रहा है और पुलिस की गाड़ी से वीडियो बनाया जा रहा है. कुछ दूर जा कर ऑटो को रोका जाता है. जिसके बाद बैठे हुए सवारियों को नीचे उतरने के लिए बोला जाता है. सवारियों की गिनती करने पर पता चलता है कि, ऑटो में 19 सवारी थी.
अधिकारी हैरान
ऑटो में इतने लोगों बैठे देख अधिकारी हैरान हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक पर कार्रवाई कर पुलिस अपने कब्जे ऑटो को ले लिया है. ट्वीटर पर वीडियो शेयर करने के कुछ ही समय बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. वहीं वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक