गाजियाबाद. सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ऑडी कार दो लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार में जाती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के झगड़े के बीच ऑडी कार पर हमला कर दिया गया. इस दौरान कार चालक ने कार तेजी से भगा दी. इससे एक सिक्योरिटी गार्ड चपेट में आ गया, वहीं एक स्कूटी सवार को भी कार ने टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.
यह घटना गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा के सेक्टर 10 कॉलोनी की है. यह घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि यहां रहने वाले अक्षय नाम के युवक की शादी 4 साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी इंदु डॉक्टर है. शादी के बाद उसकी प्रैक्टिस छुड़वा दी गई थी. अक्षय मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है. पुलिस का कहना है कि इंदु का आरोप था कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. इसी मामले को लेकर इंदु का भाई 8 जनवरी को अपनी बहन की ससुराल पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान घर के अंदर शुरू हुआ विवाद रोड तक आ गया.
इसे भी पढ़ें – होटल में तेज आवाज में बज रहा था संगीत, विरोध करने पर आर्मी ऑफिसर की कार पर लगाई आग
इस दौरान जब इंदु के रिश्तेदार बाहर जाने लगे तो उनकी ऑडी कार पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में इंदु की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. वहीं कार की चपेट में आने से घायल हुए गार्ड की तहरीर पर भी केस दर्ज किया गया है. सुपरवाइजर सुनील सिंह ने कहा कि वारदात के बाद कॉलोनी के गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कहना है कि गार्ड की हालत गंभीर है और उसके कई जगह चोट आई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक