Sports News. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे मैच (IND Vs SL ODI) जीत लिया है. भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हराया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का टारगेट सेट किया. विराट कोहली ने भारत की ओर से 45वां वनडे शतक बनाया. घर में करीब साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया. जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई. केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन, इस तरह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई. टीम की कप्तानी कर रहे दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे तक जमाया ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया. जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं भारत की गेंदबाजों की बात की जाए तो उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं सिराज के नाम 2 विकेट आया. इसके अलावा चहल, पांड्या और शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक