प्रतीक चौहान, रायपुर. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट और CIB डिटेक्टिव विंग रायपुर टीम की ओर से संयुक्त रूप से ट्रांसफर्मर चोरी के बाद उसका कॉपर बेचने के मामले में के तीन फरार आरोपियों को पकड़ लिया है.
दरअसल, बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ (railway Protection force) पोस्ट सेटलमेंट रायपुर और सीआईबी डिटेक्टिव विंग (CIB Detective Wing) रायपुर टीम की ओर से संयुक्त रूप से अज्ञात आरोपी की खोजबीन की गई. जिस पर टीम ने चोरी के कॉपर (तांबा) के साथ आरोपियों को पकड़ा गया. टीम ने आरोपियों के पास से करीब 75-80 किलोग्राम तांबा बरामद किया गया.
टीम ने इस मामले में कुल तीन आरोपियों को दबोचा है. जिसमें-
- धर्मेंद्र सिंह उर्फ बिक्का, वीरसवरकर नगर हीरापुर, थाना कबीर नगर, जिला रायपुर
- कुलदीप कुमार यदु, दुर्गापारा, लमकेनी थाना, अभनपुर, जिला रायपुर
- वीरभद्र वैष्णव उर्फ बीर दुर्गापारा, लामकेनी थाना, अभनपुर, जिला रायपुर शामिल है.
ये है अनुमानित कीमत
बरामद दिए गए तांबे की अनुमानित कीमत 25 हजार 662 रुपये है. फिलहाल तीनों आरोपियों को RPF पोस्ट सेटलमेंट में पहले दर्ज अपराध क्रमांक 03/22 U/S 3(a) RP(U P) Act दिनांक 11.07.22 से संबद्ध किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक