मुंबई। क्या महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होंगे. जिस तरह से शिवसेना और बीजेपी के बयान सामने आ रहे हैं, उससे लगता तो यही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.
उनका यब बयान शिवसेना की सरकार छोड़ने की धमकी के बाद आया है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री को धमकी दी थी कि किसानों के लिए अगले महीने तक कर्जमाफी के फैसले को लागू नहीं किया गया तो वो सरकार से अलग हो जाएगी. अगर शिवसेना ऐसा करती है तो राज्य में मध्यावधि चुनाव की स्थिति आ जाएगी. अब बार-बार धमकी से परेशान देवेंद्र फड़णवीस का सब्र भी जवाब दे गया है. उन्होंने कह दिया है कि उनकी पार्टी भी मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.
इस धमकी पर फड़णवीस ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा, “कुछ लोगों ने कहा है कि वे सरकार को गिरा देंगे, समर्थन वापस ले लेंगे। मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं।अगर कोई हम पर मध्यावधि चुनाव थोपना चाहता है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से सरकार बनाएंगे।”