जयपुर. राजस्थान के जयपुर में एक व्यापारी को वाट्सएप कॉल करके अपहरण की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई है। बजाज नगर और हरमाड़ा के बाद अब सी-स्कीम के तहत यह तीसरा मामला है। व्यापारी ने अशोक नगर थाने में 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल
व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि वाट्सऐप कॉल करने वाले ने अपना नाम बताया, लेकिन वह पूरा नाम नहीं सुन पाया। वह बस गोदारा ही सुन पाया। आशंका है कि कॉल रोहित गोदारा के नाम से किया गया। पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले को तलाश रही है।
फिरौती में मांगे एक करोड़ रुपए
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी शाम 6.19 बजे 8730831460 नंबर से कॉल आया। बदमाश ने व्यापारी का नाम लेकर कहा कि….भाई कैसे हो। आपका कंस्ट्रक्शन और क्लब का काम कैसा चल रहा है। काम अच्छा चलना बताया तो सामने से आवाज आई कि फोन फिरौती के लिए है…मैं बीकानेर से …गोदारा बोल रहा हूं और कल शाम तक एक करोड़ रुपए रुपए चाहिए। रुपए नहीं दिए तो अपहरण करने की धमकी दी।