The Kashmir Files के ऑस्कर अवार्ड की लिस्ट शॉर्टलिस्ट होने के बाद अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है कि द कश्मीर फाइल्स शॉर्टलिस्ट हो गई है. यह सभी आलोचनाओं का करार जवाब है. यह फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा कहने वाली ज्यूरी को भी आज करारा जवाब मिल गया है. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है.
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा की अब काम कारण कठिन हो गया है. दुख होता है जब कोई फिल्म को एक निश्चित थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती, लेकिन उस फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. भारतीय फिल्मों ने एक लंबा सफर तय किया है और साथ ही मैं द कश्मीर फाइल्स के अलावा शॉर्टलिस्ट हुई अन्य फिल्मों को भी शुभकामनाएं देता हूं.
आपको बता दें, मंगलवार को 95वें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मों की कंटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इस बार द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर, छेलो शो जैसी 7 भारतीय फिल्में और दो डॉक्यूमेंट्री में अपनी जगह बनाई है.