Punjab News. भारत जोड़ो यात्रा का आज पंजाब में दूसरा दिन है. राहुल गांधी की यात्रा गुरुवार को समराला चौक के लिए निकली है. इस यात्रा में उनके साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजावडिंग और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी दिख रहे हैं. वहीं शुक्रवार को लोहड़ी पर्व के चलते यात्रा स्थगित रहेगी. लिहाजा राहुल गांधी आज वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था की भी चर्चा हो रही है. वे थ्री लेयर सुरक्षा के बीच यात्रा कर रहे हैं. आज की यात्रा को भी सुरक्षागत कारणों के चलते सुबह स्टार्ट पॉइंट को जसपालों से 1 कि.मी. आगे कद्दो चौक और समय 7 बजे से किया गया. वहीं इवनिंग वॉक को भी रूटिन से हटा दिया गया है.

किसान के घर पी चाय

बता दें कि गुरुवार को 9 बजे राहुल गांधी ने पहली टी-ब्रेक ली. वह एक साधारण किसान कर्म सिंह के घर पहुंचे जो साहनेवाल के गांव नंदपुर के रहने वाले हैं. यहां उन्होंने चाय पी. जिसके बाद 9.40 बजे राहुल ने फिर से यात्रा को शुरू कर दी है. वहीं करीब 2 बजे यात्रा समराला चौक पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी समर्थकों को संबोधित भी करेंगे.