पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम में बदलाव के साथ तापमान में लगातार गिरावट के चलते सेहत संबंधी कई समस्याएं सामने आ रही हैं. सर्दियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है. ऐसे में व्यक्ति जल्दी बीमार पड़ जाता है. इसलिए जरूरी हैं कि सर्दियों के दिनों में शरीर को गर्म रखा जाए. इसका सबसे अच्छा जरिया हैं आपका खानपान. आज हम आपको कुछ ऐसी Drinks के बारे में बताने जा रहे हैं जो शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं और आपको आम बीमारियों से बचाती हैं. इन Drinks को पीने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने हैं. इन्हें आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं.
कहवा/कश्मीरी चाय
कश्मीरी ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में साबुत मसाले, कुरकुरे नट्स, ड्राई फ्रूट्स और केसर के साथ उबालकर बनाया गया एक विंटर Drinks कहवा मसाले और पोषण का मिश्रण है. मसालेदार स्वाद न केवल आपको अंदर से गर्म रखेंगे बल्कि आपको सर्दियों में आरामदायक बनाए रखेंगे, बल्कि वे पोषण संबंधी लाभों से भी भरे हुए हैं और इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …
टमाटर सूप
सर्दियों में टमाटर का सूप पीना भी काफी फायदेमंद होता है. टमाटर में विटामिन C पाया जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना टमाटर का सूप पिएंगे, तो इससे आपके शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होगी. सर्दी के मौसम में आप दिन में एक बार टमाटर का सूप पी सकते हैं. आपको घर पर बने टमाटर सूप का ही सेवन करना चाहिए. टमाटर का सूप पीने से आपको गर्मी मिलेगी, आपको ताकत मिलेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजूबत बनेगी. अगर आप रोजाना टमाटर का सूप पिएंगे, तो इससे आप जल्दी से बीमार नहीं पड़ेगे.
नून चाय
नून चाय एक और पेय है जिसे केवल कश्मीरी भोजन के साथ ही परोसा जाता है. गुलाबी चाय के रूप में भी जाना जाने वाला पिंक ड्रिंक शरीर को गर्म रखने के लिए जाना जाता है. यह दूध और नट्स के साथ बनाया जाता है और इसमें एक मखमली बनावट और नटी स्वाद होता है. कश्मीर की विशेषता नून चाय में इस्तेमाल होने वाली चाय की पत्तियां कश्मीरी चाय बागानों में उगाई जाती हैं.
अदरक का काढ़ा
सर्दियों में अकसर लोग अदरक का सेवन करते हैं. अदरक की तासीर बेहद गर्म होती है. इसलिए आप चाहें तो सर्दियों में अपने शरीर को गर्म रखने के लिए भी अदरक का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए आप एक बाउल में पानी डालें. इसमें अदरक का टुकड़ा डालें और अच्छी तरह से उबाल लें. जब पानी आधा रह जाएगा, तो आप इसे छानकर गिलास में रख सकते हैं. इसमें शहद मिलाकर पी लें. रोज सुबह खाली पेट अदरक और शहद ड्रिंक पीकर आप सर्दियों में हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं. अदरक और शहद ड्रिंक पीने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी, साथ ही आपको एनर्जी भी मिलेगी. प्रत्येक व्यक्ति को सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए अदरक और शहद Drinks जरूर लेना चाहिए. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …
बादाम दूध
बादाम का दूध जिसे बादाम के स्वाद के साथ बनाया जाता है. ये भारत में एक पसंदीदा घरेलू पेय है और एक सुखदायक सर्दियों का काढ़ा है. इसका स्वाद बेहतर बनाने के लिए इसे अक्सर जायफल और दालचीनी के साथ मसालेदार बनाया जाता है. अगर आपको मसाला पसंद नहीं है, तो पारंपरिक बादाम दूध जिसे चीनी के साथ मीठा किया गया हो, ये आपको गर्म रखने के लिए काफी है.
तुलसी की चाय
आप सर्दी के मौसम में तुलसी की चाय भी पी सकते हैं. तुलसी की चाय पीने से आपको गर्माहट मिलेगी, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनेगी. इसके लिए आप एक गिलास पानी में तुलसी के पत्ते डालें. इसमें तुलसी की 5-6 पत्तियां डालें और फिर अच्छी तरह से उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए, तो इसे छानकर एक गिलास में डाल दें. अब इसमें नींबू का रस और शहद मिला लें. इस तुलसी की चाय को आप रोजाना पी सकते हैं. तुलसी में मौजूद गुण आपको बीमार होने से भी बचाएंगे.
चॉकलेट मिल्क
हॉट चॉकलेट के बिना सर्दियों के Drinks की सूची पूरी नहीं है. हॉट चॉकलेट, कोको, दालचीनी और दूध से बना एक कॉम्बिनेशन है जो चॉकलेट प्रेमी का सपना है. जब यह काफी गर्म होता है तो इसका स्वाद सबसे अच्छा होता है. व्हीप्ड क्रीम या कुछ मार्शमेलो के साथ इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है.
मसाला चाय
सुगंधित और स्वाद वाली कुल्हड़ वाली मसाला चाय की तुलना में कुछ भी नहीं है. अगर आपके पास ये अमृत है तो एक ठंडे सर्दियों के दिन को संभालना आसान होगा. हालांकि, घर पर बनी मसाला चाय की विविधताएं अविश्वसनीय हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक