कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) आगरा मुंबई राजमार्ग (Agra Mumbai Highway) पर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से सवा लाख रुपये का गांजा (Ganja) बरामद किया है। मुरैना (Morena) के रहने वाले इन आरोपियों का मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) में पहले भी इंवॉल्वमेंट रहा है। इसी आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) के तहत कार्रवाई की गई है। इधर भोपाल (Bhopal) में बिग बैश लीग (Big Bash League) मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो बुकी (Bookie) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है, वहीं एक फरार हो गया।
ग्वालियर में नशे के सौदागर गिरफ्तार
ग्वालियर में मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति (Zero tolerance) के तहत इसकी खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पनिहार थाने के पास एबी रोड पर कुछ बदमाश बैग मे गांजा भरे हुए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। पनिहार और क्राइम ब्रांच की टीम से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति सड़क के किनारे बैग लिये खड़े दिखाई दिये। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, लेकि पुलिस टीम ने दोनों सदिग्ध व्यक्ति को बैग के साथ धरदबोचा। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों हरेंद्र सिकरवार और उपेंद्र सिकरवार ने खुद को थाना चिन्नोनी, जौरा मुरैना का रहने वाला बताया।
इनके पास मिले बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो पैकेट मिले, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था। तौल करने पर दोनों पैकेटों में कुल 10 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। पकड़े गये तस्करों के विरूद्ध थाना पनिहार में एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस तस्करों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रही है।
भोपाल में सट्टा खिलाने वाले दो बुकी गिरफ्तार
प्रदेश की राजधानी भोपाल में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो बुकी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह सट्टा मेपल ट्री (Maple Tree) के फ्लैट में संचालित हो रहा था। जहां बिग बैश लीग मैच पर जुआ खिलाया जा रहा था।
फर्जी पुलिस पहुंचा असली के पासः पुलिस बनकर राहगीर से पैसा ऐंठने वाले दो बदमाश चढ़े हत्थे
पुलिस ने दबिश देकर पवन और प्रकाश को गिरफ्तार किया है, जबिक गुरलीन सिंह फरार हो गया है। सटोरिए बिग बैश लीग के एडिलेट स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स (Adelaide Strikers vs Melbourne Stars) क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल फोन (Mobile) और एक लैपटॉप (Laptop) बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक