Government job: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) जोधपुर ने 114 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की है. एम्स ने जोधपुर सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 का भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 है. योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी एम्स की अधिकृत वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. apply करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल की डिग्री होना जरूरी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. अभ्यार्थियों के फाइनल सलेक्शन में लिखित परीक्षा को 40%, एकेडमिक रिकॉर्ड को 30% और इंटरव्यू को 30% वेटेज दिया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री MD/DNB होनी चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.


आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- + लेनदेन शुल्क लागू है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹800/- + लेनदेन शुल्क है. बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

इसे भी पढ़ें – CG में ED का छापा : कांग्रेस नेता, IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई

ED के छापे पर CM बघेल ने कहा – जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के पड़ते हैं छापे, सरकार को बदनाम करने की हो रही कोशिश

Bus Accident : हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 35 घायल

CG NEWS : हाईकोर्ट ने कहा – मामूली बातों पर झगड़ा और विवाद तलाक का पर्याप्त आधार नहीं

फार्म हाउस में छिपे हैं कई राज : फर्नेश आयल अफरा तफरी करने वाले मुख्य सरगना तक पहुंचने में कांप रहे पुलिस के हाथ, ऐसे हो रहा करोड़ों का खेला…