स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों स्टेडियम में बॉउंड्री के पास जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए कोलकाता वनडे मैच के बाद का है. मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. इसी जीत के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही कोहली और ईशान किशन ने जमकर डांस किया. इस दौरान स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली और ईशान डांस कर रहे हैं. जबकि फैन्स उन्हें चीयर कर रहे हैं.

बता दें कि, इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज जीत ली है. पहले मैच में विराट कोहली ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान को दोनों मैचों में मौका नहीं मिला.