लखनऊ. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और जमकर हमला बोला. सांसद संजय सिंह ने प्रदेश में महंगी बिजली को लेकर सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से 5 सालों तक मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करेगी.
दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किए. इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि आम आदमी से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा किसानों को बिजली पाने का हक है. गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव में किसानों से वादा किया था कि 5 वर्षों तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
संजय सिंह ने कहा कि BJP ने घोषणा पत्र 2022 में पहला वादा ही यूपी के किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन अब नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया कि बिजली के दाम बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने की जगह अब दस से 12 फीसदी महंगी बिजली दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण कार्य का 60% काम पूरा, 2024 में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला
आप सांसद ने कहा कि बिजली का दाम बढ़ाए जाने के पीछे सिर्फ भ्रष्टाचार है. बीजेपी ने एक भी प्लांट नहीं लगाया है. निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीद कर लूट और बंदरबांट करना है. उन्होंने कहा कि भारत मे 30 फीसदी कोयले का उत्पादन बढ़ा है, लेकिन सरकार ने कोयला कम होने की हवा उड़ाई थी.
इसे भी पढ़ें- निषाद पार्टी के 10 संकल्प दिवस कार्यक्रम में CM योगी हुए शामिल, दिया ये बड़ा संदेश…
आप सांसद ने योगी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है. संजय सिंह ने कहा 23 जनवरी को लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा. 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे और 1 फरवरी से प्रदेश के हर वार्ड में आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी का सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ चेतावनी आंदोलन होगा.
इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक