फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीएम नोट कर लें, जिले की किसी ग्राम पंचायत में सरकारी जगह पर सरकारी चकरोड पर कोई कब्जा है तो, उसे तत्काल जांच करके कब्जा मुक्त कराने का काम करें.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर पानी पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होने कहा कि पानी उतना खर्च करें जितनी जरूरत है क्योंकि आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह ने लगाया योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन का किया ऐलान
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूह के हिसाब से लोगों को स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में तालाबों पर अवैध कब्जे को भी खाली कराने के लिए डीएम को निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण कार्य का 60% काम पूरा, 2024 में गर्भगृह में विराजेंगे रामलला
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले के बुजुर्ग तालाबों में नहाते थे उन तालाबों पर अवैध कब्जे किए जा चुके हैं. उन तालाबों को बंद कर दिया गया. तालाबों को मुक्त कराते हुए गरीबों को पट्टा देकर मछली पालन एवं अन्य योजनाओं का लाभ देने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- निषाद पार्टी के 10 संकल्प दिवस कार्यक्रम में CM योगी हुए शामिल, दिया ये बड़ा संदेश…
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग स्वयं कब्जा हटा दें, अन्यथा सरकार का बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में आने का मतलब भ्रष्टाचार करना था. पहले की सरकारों में अपराधी से पुलिस डरती थी, लेकिन आज हमारी सरकार में अपराधी पुलिस से डरते हैं.
इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक