स्पोर्ट्स डेस्क. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत ने स्पेन को 2-0 से हराकर अपने हॉकी वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत की है. भारत ने ये दोनों गोल मैच के पहले ही हाफ में अपने नाम कर लिए थे. मुकाबले में अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल दागा.
ग्रुप D के इस दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले ही क्वॉर्टर में उसने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. उसका पहला प्रयास यहां मिस हो गया था, लेकिन अमित रोहिदास ने रिबाउंड में इसे अपने करारे शॉट से गोल मे बदल दिया. इसके बाद दूसरे हाफ में दूसरा गोल हार्दिक सिंह के नाम रहा. भारतीय टीम ने यहां शानदार फील्ड हॉकी दिखाकर यह गोल अपने नाम किया.
हाफ टाइम में भारत की बढ़त 2-0 थी. तीसरे क्वॉर्टर भी उसे गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाया. एक बार तो कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने से चूक गए. हालांकि भारत की रक्षा पंक्ति ने शानदार खेल दिखाया और स्पेन को किसी भी मौके पर गोल करने में कामयाबी हासिल नहीं होने दिया.
भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगा. इंग्लैंड ने भी आज वेल्स को 5-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है. वेल्स की टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक