रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर अब महज कुछ ही घंटे शेष बाकी हैं लेकिन प्रशासन के पास उनके आगमन को लेकर किसी भी तरह का शेड्यूल ही नहीं है.
6 महीने बाद छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीसीसी ने उनके सारे कार्यक्रमों को तय कर दिया है जिसमें कि राजधानी सहित कई जिलों में उनके कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
राजधानी में ही उनके कई कार्यक्रम हैं जिनमें कि इंडोर स्टेडियम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ होने वाला उनका पंचायती राज सम्मेलन और मेगा रोड शो है लेकिन सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि पुलिस के पास राहुल गांधी के आगमन को लेकर किसी भी तरह का कोई शेड्यूल नहीं है. कांग्रेस द्वारा पुलिस को उनके कार्यक्रमों को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं एसपीजी द्वारा भी अभी तक राजधानी पुलिस को किसी भी तरह की कोई सूचना राहुल गांधी के दौरे को लेकर नहीं दी गई है. जिसकी वजह से पुलिस ने अभी तक उनके आगमन को लेकर किसी भी तरह की कोई भी एक्सरसाइज नहीं कर पाई है.
एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को कांग्रेस द्वारा राहुल के शेड्यूल की जानकारी नहीं दी गई है और न ही एसपीजी ने ही संपर्क किया है. लिहाजा जैसे ही उन्हें शेड्यूल दिया जाएगा वैसे ही पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्य करेगी.