शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस की कार्यशैली का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 3 साल पहले मर चुके एक शख्स के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी. इसके बाद उसके घर पर नोटिस भी भेज दिया, जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए. पुलिस की यह कार्रवाई अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, पूरा मामला निगोही थाना क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी का है. यहां के रहने वाले रमेश सिंह का खेत का विवाद हो गया था. उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने के बजाय 3 साल पहले मर चुके उसके पिता राधेश्याम सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- डिजिटल इंडिया में ‘डिजिटल शगुन’, शादी समारोह में आए लोगों ने दिए ऑनलाइन शगुन, देखें VIDEO
रमेश सिंह का कहना है कि उसका खेत का विवाद था. इसके लिए पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने उसकी शिकायत तो नहीं सुनी बल्कि उसके 3 साल पहले मरे हुए पिता राधेश्याम सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर दी.
मामला जब आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो दरोगा जी ने कहा कि गलती हो गई. इस पूरे प्रकरण में पता चला कि सियाराम का चालान होना था, गलती से राधेश्याम का चालान कर दिया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक