हरदोई. शराब ने कई घरों को बर्बाद कर दिया है. एक शराबी पति को अपने घरवालों को परेशान करना बहुत भारी पड़ गया. उसकी पत्नी, मां और बहन ने मिलकर सड़क पर जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कछौना थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी अमित अवस्थी बालामऊ के रेलवे गंज में किराए पर रहकर निजी दुकान पर नौकरी करता है. उसकी शराब का लत से पूरा परिवार परेशान रहता है. दुकान से मिलने वाले पैसों से वो आए दिन शराब पीकर बवाल करता है. शुक्रवार को भी अमित शराब पीकर घर पहुंचा और बवाल करने लगा. आए दिन पति की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी शिखा अवस्थी ने अपनी सास और ननद के साथ मिलकर अमित को सबक सिखाया. अमित घर में बवाल कर रहा था. तभी गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर उसको डंडों से पीटा.
इसे भी पढ़ें – Viral Video : दो मंजिलों के बीच अचानक बंद हुई लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे 12 से अधिक विद्यार्थी
आसपास के राहगीर और दुकानदार पिटाई की इस घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे. किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और स्थानीय पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक