कुमार इंदर,जबलपुर। जिले के बरगी नगर में चलती सवारी वाहन से छात्राओं के कूदने का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद दो छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्रों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार से मना करने पर विधायक को हस्तक्षेप करना पड़ा। विधायक के हस्तक्षेप के बाद घायलों छात्रों को भर्ती लिया गया। बताया जाता है कि छात्राएं जिस वाहन से घर लौट रही थी उस वाहन का बाइक सवार एक मनचला पीछा कर रहा था। बाइक वाहन के बराबर आने पर छात्राएं डरकर चलती वाहन से कूद गई।
जिले के बरगी नगर क्षेत्र में पिकअप वाहन से अचानक जंप लगाने के बाद घायल छात्राओं को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। भर्ती छात्रों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में प्रॉपर इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक संजय यादव को लगी तो वे भी मेडिकल पहुंचे। विधायक ने कहा कि यह सरकार दलित और आदिवासियों के प्रति बिल्कुल संवेदनशील नहीं है। विधायक ने कहा कि यह मेडिकल प्रबंधन और सरकार की भारी लापरवाही है, एक आदिवासी बच्ची को इलाज मुहैया न कराकर उसे मेडिकल प्रबंधन ने अस्पताल से बाहर करवा दिया।
बता दें कि कल बरगी विधानसभा के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला की चार छात्राएं बरगी से शुक्रिया अपने घर जा रही थी, इसी दौरान अचानक चारों छात्राओं ने वाहन से छलांग लगा दी। छात्राओं ने वाहन से छलांग क्यों लगाई अभी तक पुलिस इस बात की तस्दीक नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि वह हर उस एंगल से जांच कर रही है जिससे इस घटना का कारण का पता लग सके।
Read More: MP NEWS: NIA ने जेएमबी आतंकी मामले में दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, बड़ी साजिश का खुलासा
छात्रों की वाहन से कूदने मामले में लोगों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को कहना है कि जिस वाहन में छात्राएं बैठी थी उसका कोई बाइक सवार पीछा कर रहा था। बाइक सवार ने काफी देर तक छात्राओं का पीछा किया। लोगों का कहना है कि वह जब ड्राइवर के बराबर में गाड़ी लगाकर बातचीत करने की कोशिश की तो छात्राओं ने जंप लगा दी। वहीं पुलिस ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक