हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत कार्रवाई करते हुए MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” और एक बुलेट मोटरसाइकिल (Bullet) जिसकी कीमत 05 लाख रुपये जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध इंदौर गोतमपुरा, बडगोंदा सहित महाराष्ट्र, राजस्थान आदि में पशु चोरी, लड़ाई झगड़े, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं।

दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को मुखबिर से सूचना मिली थीं कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ राजेंद्र नगर क्षेत्र के रेतीमंडी के पास से मोटरसाइकिल से मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए निकलने वाला है। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम और राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी की। जहां से संदिग्ध को पकड़ लिया गया, आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जहीरूद्दीन खान निवासी बड़गोंदा का होना बताया।

VIDEO: ग्वालियर में अवैध वसूली को लेकर मारपीट, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी के बीच चले लात-घूसे, सतना में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़ी दोनों टीमें

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (Illegal drugs) एमडी ड्रग्स मिला। जिसके संबंध में पूछने पर आरोपी द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स और एक बुलेट जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Indore News: शराब के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, फिर कचरे में जलाया शव, इधर जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का VIDEO वायरल, 4 गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus