नारायणपुर. विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह का दिल उस वक्त पिघल गया. जब वो एक मां की गोद में बच्चे को देखा. रमन सिंह को रहा नहीं गया और वो बच्चे को अपने गोद में उठा लिए. बच्चे को गोद में उठाकर स्नेह और दुलार करने लगे.
मुख्यमंत्री नारायणपुर के मुख्यालय में आयोजित एक आमसभा में गए हुए थे. उस दौरान धौड़ाई के मरसकोल गांव से आई महिला कलवती की गोद से 5 महीने के बच्चे को अपने गोद में उठा लिया. रमन सिंह के इस स्नेह और दुलार को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. प्रदेश के मुखिया को इस तरह बच्चे को दुलारते देख लोग गदगद हो गए
रमन सिंह बच्चे की मां से बच्चे का नाम पूछा. जिसके बाद मां ने बच्चे का नाम नीलेश बताया जो कि 5 माह का है. रमन सिंह ने बच्चे को अपना आशीर्वाद भी दिया. जिसके बाद वो लोगों से हाथ मिलाकर अपने मंच की ओर चले गए.
दरअसल आज विकास यात्रा के तीसरे दिन रमन सिंह नारायणपुर पहुंचे थे. उस दौरान वो सभा में भीड़ देखकर अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन यहां आए हैं, 15 साल की इस यात्रा में मैंने इतना बड़ा आयोजन नहीं देखा. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी नारायणपुर आया हूं, परिवर्तन यात्रा के दौरान भी नारायणपुर आया था, लेकिन इस जिले में अद्भुत विकास हुआ है.