स्पोर्ट्स डेस्क. एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में स्पेन के खिलाफ 2-0 के अंतर से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम जहां स्पेन को 2-0 से मात देकर इस मुकाबले में पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 के अंतर से अपने पहले मुकाबले में पटखनी दी थी. यह मुकाबला पूल डी में पहले और दूसरे पायदान पर काबिज टीमों के बीच का है. इसी मुकाबले से सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुलेगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है.

भारत और इंग्लैंड के लिए रविवार को होने वाला मैच अंतिम आठ के लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे नंबर की टीम को क्रॉसओवर खेलना होगा. हॉकी में भारत और इंग्लैंड में बराबरी की टक्कर है.

विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम छठे, तो इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमें अंतिम बार विश्वकप में 2014 में भिड़ी थीं, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से भारत और इंग्लैंड ने दो-दो मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन ड्रॉ रहे. पिछले साल दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए. इनमें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हुआ मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था. एफआईएच प्रो हॉकी लीग में एक मैच 3-3 से ड्रॉ रहा और एक मुकाबला भारत 4-3 से जीता.

दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अभिषेक, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, कृष्ण बहादुर पाठक, नीमल संजीप एक्सेस, पीआर श्रीजेश, नीलाकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह.

इंग्लैंड: डेविड एम्स (कप्तान), जेम्स एल्बरी, लियाम एंसेल, निक बैंडुराक, विल कैनन, डेविड कंडोन, डेविड गुडफील्ड, हैरी मार्टिन, जेम्स मैजारेलो, निक पार्क, ओली पायने, फिल रोपर, स्कॉट रशमेयर, लियाम सैनफोर्ड, टॉम सोरसबी, जैक वैलेस, जैक वॉलर, सैम वार्ड.