PUNJAB NEWS. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक (संगरूर) बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने संसदीय सचिव सलाहकार समिति के सदस्य समेत पटियाला के पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा उन्होंने तालमेल कमेटी की मैंबरशिप भी छोड़ दी है.

इस संबंध में बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि वह अब तक संगरूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में धुरी से हार गए थे. इस दौरान संगरूर विधानसभा क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि वे संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना काम करते रहेंगे.

कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया फैसला

बता दें कि बाबू प्रकाश चंद गर्ग कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. उनके इस फैसले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं हैं, बल्कि अपने हल्के (क्षेत्र) को समय ना देने के चलत ये कदम उठाया है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. क्योंकि पिछले समय दूसरी जगह से चुनाव लड़ने के चलते उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हुआ था. नतीजन कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे थे.

आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बाबू प्रकाश

अब बाबू प्रकाश सभी कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव वो जरूर लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि संगरूर के इंचार्ज से उनका कोई राजनीतिक झगड़ा नहीं है, ना ही हम में कोई मन मुटाव है.