महासमुंद. पुलिस ने अवैध शराब भंडारण को खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छत्तीसगढ निर्मित गोवा, स्पेशल विस्की की 170 पेटी शराब की पेटी जब्त की है. साथ ही तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को भी धर दबोचा है. जब्त 1500 लीटर शराब की कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस महानिरीक्षक शेख आरीफ हुसैन ने अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लाने और अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल और अमित पटेल अपने ढाबा में बेचने के लिए ग्राम कुटेला लाल चंद मांझी के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखवाया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम और थाना सरायपाली की टीम ग्राम कुटेला में लालचंद मांझी के मकान में दबिश दी. जहां कुल 170 नग कार्टून अंग्रेजी, गोवा और स्पेशल विस्की शराब मिली.

मामले में पुलिस ने लालचंद माझी, अजित पटेल और अमित पटेल पटेल निवास सरायपाली को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत की 170 कार्टून शराब बरामद की गई है.

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक